Suhani Bhatnagar Death
सुहानी भटनागरने दंगल फिल्म में आमिर खान की सबसे छोटी बेटी बबिता का किरदार निभाया था। उनका निधन बहुत ही काम उम्र में हो गया हे, उनकी उम्र 19 साल थी। रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार उनके शरीरमें फ्लूएड जमा हो गया था उस वजह से उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था और उनके पैर में फ्रेक्चर आया था जिसके इलाज के समय उन्होंने जो दवाईया ली थी उनकी साइड इफ़ेक्ट के कारण उनके शरीर में पानी जमा होने लगा था।
सुहानी भटनागरका करियर
सुहानी भटनागरने अपनी कारकिर्दी की शरुआत आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से की थी, और फिल्म में अपनी एक्टिंग से फेन्स को काफी प्रभावित किया था। साथ ही साथ सुहानी ने फैन्स की दिलो में अपनी जगाह बनाली थी। दंगल फिल्म के बाद सुहानी काफी टीवी एड में भी नजर आयी। फिल्म करियर की वजह से उसकी पढाई डिस्टर्ब हो रही थी। जिसके कारन उन्होंने अपने फिल्म करियर से ब्रेक लेके पढाई में फोकस करके और जब पढाई ख़त्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापस आनेका फैसला किया था, ऐसा उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया था।
बबिता फोगट ने अपना रोल निभाने वाली सुहानी को अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से श्रद्धांजलि देकर अपना दुःख व्यक्त किया और प्रार्थना करी की ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करे।
सुहानी का इलाज दिल्ली के AIIMS Hospital में चलरहा था। इलाज के दौरान उनका निधन शनिवार 17 फरवरी को हो गया। सुहानी का अंतिम संस्कार 17 फरवरी, शनिवार को फरीदाबाद के Sector-15 में अजरौंदा शमशान घाट पर किया जाएगा।
ऐसी ही ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट taazakhabr24.com को विजिट कीजिये।
I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great. I don’t know who you are but definitely you’re going to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!